अनिता मंदिलवार मंदिलवार, व्याख्याता साहित्यकार, अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ से

Thursday, 25 March 2021

फागुन


 होली की हार्दिक शुभकामनायें 


फागुन

फागुन की रीत चली
मन में है प्रीत पली
होली में कान्हा संग
खेल रही गोपियाँ।।१

गाल हुए लाल
श्याम मले गुलाल 
भर पिचकारी रंग
डाल रहीं गोपियाँ ।।२

मन में उमंग लिए
होली की तरंग लिए
हाथों में हाथ लिए
प्रेम दर्शा रही गोपियाँ ।।३

अबीर से रंगा हुआ
मुखड़ा सुवास हुआ
पलाश के रंग से
चहक रहीं गोपियाँ ।।४

धरती डूबी मस्ती में है
हर चेहरा खुशरंग है
होश में है कोई नहीं 
फागुन रंग रंगी गोपियाँ ।।५

रंगो में सब रंग
देखो मिल गए हैं 
एकता में बंधने का
सपना दिखा रही गोपियाँ ।।६

अनिता मंदिलवार सपना 
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़

No comments:

Post a Comment

रेडियो श्रोता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

 संस्मरण  रेडियो श्रोता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ  रेडियो और मैं बचपन से रेडियो सुनने का शौक था मुझे । बचपन में रेडियो सुनते सुनते सो...