🌹*भरोसा* 🌹
भरोसा जब किया हमने,
लगा उसे भ्रम है ।
चक्षु बंद हैं उसके,
और अपनी नम है ।।
जग को दिया है उजाला,
मेरे हिस्से क्यूँ तम हैं ।
कर्म करती रही सपना,
लगे हर बार कम है ।।
*अनिता मंदिलवार "सपना"*
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ से साहित्यकार, व्याख्याता जीवविज्ञान, समाजसेवा के लिए तत्पर अनिता मंदिलवार 'सपना', हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्तकोतर, पीजीडीसीए, बी• एड•, आकाशवाणी से वाणी सर्टिफिकेट प्राप्त । आकाशवाणी अंबिकापुर में विगत बाईस वर्षों से महिलाओं के कार्यक्रम घर आँगन कार्यक्रम में कम्पीयरिंग, तीस रेडियो नाटक, बीस रेडियो रूपक लेखन, कहानियों, कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन से ।
संस्मरण रेडियो श्रोता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ रेडियो और मैं बचपन से रेडियो सुनने का शौक था मुझे । बचपन में रेडियो सुनते सुनते सो...
कर्म करती रही सपना,
ReplyDeleteलगे हर बार कम है ।।
वाह वाह बहुत सुन्दर सृजन है दीदी जी
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteआभार
Deleteहृदय स्पर्शी...👌👌😊😊💐💐
ReplyDelete