अनिता मंदिलवार मंदिलवार, व्याख्याता साहित्यकार, अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ से

Friday, 21 May 2021

एक कप चाय और तुम- अनिता मंदिलवार "सपना"


 आज चाय दिवस पर


एक कप चाय और तुम


जब एक कप चाय 

के साथ

बालकनी में बैठती हूँ 

सामने पेड़ो पर

चिड़िया चहकती

दिखाई देती है 

सावन माह में 

रिमझिम बरसात की बूँदें 

सुंदर संगीत का

आभास कराती है

और तुम्हारी याद

अनायास ही 

मन मस्तिष्क में 

चली आती है

तुम नहीं होकर भी 

पास होते हो

एक कप चाय के साथ 

और अपनी प्यारी सी

आवाज के साथ

जब कहते हो

सपना, कहीं तुम

सचमुच सपना तो नहीं 

चाय का स्वाद 

बढ़ जाता है

और मुस्कान होठों पर 

बरबस चली आती है •••!


अनिता मंदिलवार सपना 

अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़

4 comments:

  1. वाह बहुत सुंदर..

    ReplyDelete
  2. सच एक कप चाय में कितना प्यार छुपा होता है
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब दीदी

    ReplyDelete

रेडियो श्रोता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

 संस्मरण  रेडियो श्रोता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ  रेडियो और मैं बचपन से रेडियो सुनने का शौक था मुझे । बचपन में रेडियो सुनते सुनते सो...